रेल फैक्चर ने थामी ट्रेनों की रफ्तार,
लगभग आधा घंटे से ज्यादा बाधित रहा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग
जसवन्तनगर/इटावा। स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर रेलवे लाइन फैक्चर होने से विभागीय अधिकारियों में हड़कम्प मच गया आनन फानन में आ रही ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया गया।
विवरण के अनुसार दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के डाउन रेलवे ट्रेक पर अलख सुबह पेट्रोलिंग कर रहे की मेन ने खम्बा नम्बर 1170/22 और 1170/24 के मध्य लगभग 40 एमएम का लाइन फैक्चर देखा तो उसने कार्यरत स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। उन्होंने कंट्रोलर को बताया तो डाउन ट्रेक पर आ रही ट्रेनों को जहाँ तहा खड़ा कर दिया गया। टीम भेजकर फैक्चर हुई लाइन पर प्लेट लगाई और कॉशन लगा कर ट्रेनों को चलाया गया। जिस समय फैक्चर हुआ उस समय कोई भी महत्वपूर्ण ट्रेन नहीं थी इसलिए सिर्फ मालगाड़ियों का आगमन प्रभावित हुआ है। फैक्चर किस समय पर हुआ ये किसी भी कर्मचारी को पता नहीं चल सका लेकिन सात बजे के आसपास की मेन ने पेट्रोलिंग के दौरान देखा था। अब आए दिन रेलवे लाइन में फैक्चर क्यों हो रहे हैं इसकी जांच होना बेहद जरूरी है।