Saturday , November 23 2024

फिरोजाबाद जिला अस्पताल में मृत विवाहिता का पति कौन है क्या रहस्य सरकारी ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे खोल पाएंगे

जिला अस्पताल में मृत विवाहिता का पति कौन है क्या रहस्य सरकारी ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे खोल पाएंगे

 

फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती एक विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था इसके बाद उसका कथित पति फरार हो गया जो मंगलवार की देर शाम तक जिला अस्पताल नहीं पहुंचा तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल की तो पुलिस ओपीडी रजिस्टर में दर्ज कराए पते पर गांव पिपरौल पहुंची पता चला इस नाम की कोई महिला और पुरुष नहीं है इससे मामला संदिग्ध और रहस्यमय बन गया है इस मामले का रहस्य सरकारी ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे खोल पाएंगे यह चर्चा का विषय बना हुआ है

थाना नारखी के गांव पिपरौली निवासी 35 वर्षीय शिवानी पत्नी मनोज कुमार कि रविवार की रात तबीयत खराब हो गई पति उसे इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू कर दिया इसी मध्य पति कहीं चला गया फिर नहीं लौटा सोमवार की प्रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया पति के वापस ना आने के कारण सबको विच्छेदन गृह में रखवा दिया और सूचना पुलिस को भेजी थी जब मृतिका का पति भर्ती कराने के बाद वापस नहीं लौटा तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और गांव पिपरौली पहुंची पता चला गांव में इस नाम कोई दंपत्ति नहीं रहते हैं जिससे मामला संदिग्ध और रहस्यमय बन रह गया है क्या इस रहस्य से सरकारी ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर्दाफाश कर सकेंगे मृतिका कहां की रहने वाली थी और उसका पति कौन है गौरतलब है मृतका का कथित पति जब उसको भर्ती कराने के लिए ट्रामा सेंटर मैं आया था तब हम गार्ड की ड्यूटी थी और वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं इसके बाद वह वार्ड में पहुंचा तो वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं फिर वह ओपीडी मैं नाम के दर्ज कराने के लिए पहुंचा था तब वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं क्या पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गा और भर्ती कराने वाले कथित पति तक पुलिस पहुंच सकेगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है गौरतलब है कि पूर्व में भी ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गया था और एक सड़क दुर्घटना में घायल जिसकी मां की मौत हो गई थी उसकी जेब से 72 सो रुपए निकाल लिए गए थे जिनका आज तक पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन पता नहीं लगा सका जबकि सरकारी ट्रामा सेंटर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं