Saturday , October 19 2024

मैनपुरी – चाइल्डलाइन मैनपुरी को सुपुर्द की गई एक 8 माह की मासूम बच्ची है

चाइल्डलाइन मैनपुरी को सुपुर्द की गई एक 8 माह की मासूम बच्ची है

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में 6 माह की मासूम की बच्ची को कोई गोदाम के पास जमीन पर छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी थाना पुलिस चौकी इंचार्ज कुसमरा को दी। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की तलाश करने की कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस बच्ची को किशनी थाने लेकर गई। वहां मेडिकल चेकअप कराकर बच्ची को एसआई कल्याणी एवं महिला कांस्टेबल के साथ रात 10:19 पर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया तथा इसकी सूचना चाइल्डलाइन टीम को दी गई। चाइल्डलाइन टीम के डायरेक्टर तुरंत मौके पर टीम के साथ पहुंचे। वहां पर मौजूद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती मंजू चतुर्वेदी एवं सदस्य श्रीमती अरुंधती पांडे के द्वारा बच्ची को टीम के सुपुर्द किया गया। डायरेक्टर यशबीर सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची अभी चाइल्डलाइन टीम के कार्यालय 77 चंद्र निकेतन भावत चौराहा मैनपुरी पर है। बच्ची के माता पिता के बारे में जानकारी होने पर परिवार के सदस्य समस्त साक्ष्यो के साथ चाइल्ड लाइन कार्यालय एवं बाल कल्याण समिति से संपर्क कर कर सकते हैं।