रत्नेश शाक्य बने बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
पंकज शाक्य
भोगांव/मैनपुरी- ग्राम जगतपुर में बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कस्बा भोगांव निवासी शिक्षक नेता रत्नेश कुमार को बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई मैनपुरी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन प्रमाण पत्र एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव एवं प्रदेश प्रभारी उमेश कुमार द्वारा सौंपा गया है। मनोनीत जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने कहा है कि जिस विस्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका मैं भलीभांति निर्वहन करूँगा। साथ ही शिक्षक हित में सदैव संघर्षरत रहूँगा। उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों को नई पेंशन नहीं बल्कि पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किए जाने की मांग करते हैं। साथ ही पदोन्नति सहित शिक्षक हित में अन्य मांगों के लिए प्रयासरत रहेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री रामानंद तेनगुरिया, जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद कमल यादव, प्रधानाध्यापक कैलास कुशवाह, फूलसिंह राजपूत, कुलफ सिंह राजपूत, अरुण सिंह, वीनेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सहायक अध्यापक नन्दराम, राजिक आलम, मनीष राजपूत, किशन शाक्य, अभिनय, राजेन्द्र सिंह, नसीम, जसकरन, मनोज कुमार, अभिषेक सिंह, विपिन, सिपाही लाल, राकेश पाल, कमलेश आदि उपस्थित रहे।