Saturday , November 23 2024

क्रिप्टो मार्केट पर देखने को मिला कोरोना का असर, Bitcoin की कीमत में दर्ज़ हुई बड़ी गिरावट

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 0.01 फीसदी गिरकर 2.28 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि, इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 7.66 फीसदी की तेजी के साथ 90.38 अरब डॉलर पर आ गया है।  बिटक्वॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.47 फीसदी बढ़कर 40.23 फीसदी हो गई है।

वैश्विक तौर पर बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, तो बिटक्वॉइन 0.28 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 38,33,811 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, Ethereum 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 3,15,113 पर आ गया है। वहीं, Cardano 3.98 फीसदी की तेजी के साथ 105.47 रुपए पर पहुंच गया है।

मीमक्वॉइन SHIB में 1.55 फीसदी की गिरावट देखी गई है जबकि, DOGE 1.33 फीसदी गिरकर 13.74 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बिटक्वॉइन मौजूदा समय में 38,33,811 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जबकि LUNA करीब 5.02 फीसदी गिरकर 68.75 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

वहीं, Solana पिछले 24 घंटों के दौरान 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 14,258.72 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, XRP 3.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 76.6 फीसदी पर पहुंच गया है। Axie 3.29 फीसदी की तेजी के साथ 7,953.11 रुपए पर आ गया है।