Tuesday , November 26 2024

औरैया धूमधाम से मनाया गया पूर्व मंत्री स्व. गौरी शंकर की 75 वीं जयंती, कबीर पंथी भजन सुन झूमें भक्तगण

धूमधाम से मनाया गया पूर्व मंत्री स्व. गौरी शंकर की 75 वीं जयंती, कबीर पंथी भजन सुन झूमें भक्तगण

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,अजीतमल अटसू, क्षेत्र के ग्रामीण जानिस नगर में पूर्व मंत्री स्व. गौरी शंकर की 75 वीं जयंती पर क्षेत्रीय जनता का पूरे दिन लगा रहा ताँता, भारतीय जनता पार्टी के सदर बिधानसभा औरैया के प्रवल दावेदार प्रत्याशी डा. सिद्धार्थ शंकर ने अपने पिता स्व. गौरी शंकर जी पूर्व मंत्री की 75 जयंती को धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिले प्रतिष्ठित पत्रकारों सहित क्षेत्र संभरान्त लोगों की उपस्थिति रही है, इस दौरान डा. सिद्धार्थ शंकर ने बताया हैकि क्षेत्र के विकास एवं उन्नत के पर्याय रहे स्व. गौरी शंकर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जोकि सन 1974 से 1989 तक चार बार लगातार अजीतमल बिधानसभा के बिधायक एवं 1985 से 1989 तक मंत्री पद पर रहे है,


उनके 75 वीं जयंती उनके सहयोगी शुभ चिंतक एवं परिवार के सदस्यगणों द्वारा उनके पोत्रक गाँव जानिस नगर अटसू,अजीतमल, औरैया में उनकी स्मृति सदभाव का विस्तार करने के साथ साथ भोज आयोजन किया गया है, स्व. गौरी शंकर जी जीवन परिंयत क्षेत्र के बिकास एवं राजनीति में सुविचार एवं संस्कृति की स्थापना करने के लिये संघर्षरत रहे है, उन्ही के पुत्र डा. सिद्धार्थ शंकर ने गौरी शंकर जी की 75 वीं जयंती मनाई जिससे कबीर पंथी कीर्तन भजन का आयोजन किया, जिसमें डा. सिद्धार्थ शंकर ने कहा है मा. मंत्री यानि उनकी पिता गौरी शंकर जी ने अपने कार्यकाल में जो कार्य मेरे पिता जी ने नही कर पाये या उनके अधूरे सपनों वह सदर बिधायक औरैया में रहकर करने के लिये बचन बद्ध है इसी के साथ साथ सिद्धार्थ शंकर ने क्षेत्रीय जनता ने अनुरोध करते हुये पूर्व मंत्री की 75 वीं जयंती पर पधारे सभी क्षेत्र वासियों एवं पत्रकार बधुओ को आभार ब्यक्ति किया