Saturday , October 19 2024

इटावा: महोत्सव में लगाए गए नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के कैंप में 145 बच्चों का निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया।

इटावा: महोत्सव में लगाए गए नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के कैंप में 145 बच्चों का निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया। स्वर्ण प्राशन कैंप का शुभारंभ आयुष-एनटीईपी कोलेबोरेशन के सदस्य प्रोफेसर डॉ जी एस तोमर व नीमा अध्यक्ष डॉ उमेश भटेले ने किया। बच्चों के स्वर्ण प्राशन के लिए डॉ उत्कर्ष वर्मा की ओर से निशुल्क ड्रॉप उपलब्ध कराई गई।
डॉ जी एस तोमर ने कहा कि स्वर्ण प्राशन सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक संस्कार है। स्वर्ण प्राशन बच्चों में होने वाली मौसमी बीमरियों से रक्षा करता है।
कैम्प को संपन्न कराने में शिविर प्रभारी डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ उत्कर्ष वर्मा, डॉ श्रीकांत, डॉ जे के तिवारी, डॉ जे पी मिश्रा, डॉ आरके भदौरिया, डॉ आशीष शर्मा, डॉ अरविंद कुशवाहा, डॉ राजेश तिवारी, डॉ अमोल बाजपेई, डॉ अर्जुन सिंह सचान ने सहयोग प्रदान किया।