फतेहपुर 11हजार छात्रों ने गाया बन्दे मातरम देश भक्ति से रंगा माहौल
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्यारह हज़ार लोगों ने सामूहिक वंदेमातरम का गायन कर देशभक्ति के संग में माहौल को रंग दिया। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली स्थित आईटीआई मैदान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस ने एकत्र होकर आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजन समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। और अंत में ग्यारह हज़ार लोगों ने वंदेमातरम का सामूहिक गायन कर देश के लिए कुर्बान हुई विभूतियों को नमन किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मनाने के लिए आईटीआई मैदान को महापुरुषों के चित्रों से सजाया गया था। मंच से देशभक्ति के गीतों के साथ ही देशभक्ति के नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। जिसमे छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। नन्हे-मुन्नों बच्चो ने मातृभूमि वंदना एवं पुलवामा अटैक पर आधारित गीत और अभिनय का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।