Saturday , November 23 2024

हिताची एनर्जी टेक्नोलॉजी बनी कानपुर मेट्रो का आधार

 

कानपुर, 23 दिसंबर, 2021: एन वेणु, एमडी तथा सीईओ, भारत और दक्षिण एशिया, हिताची एनर्जी कहते हैं, “हिताची एनर्जी, अपनी विश्व स्तर पर प्रसिद्ध पॉवर टेक्नोलॉजी के साथ कानपुर मेट्रो का समर्थन करने पर बेहद गर्वित महसूस कर रही है। समृद्ध जनसंख्या और बढ़ते शहरीकरण के साथ कानपुर भारत के सबसे बड़े राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। एक विश्वसनीय और कुशल मेट्रो रेल नेटवर्क, राज्य को पर्यावरण के साथ अपने विकास लक्ष्यों को संतुलित करने में मददगार साबित होगा। हिताची एनर्जी की पॉवर टेक्नोलॉजी कानपुर मेट्रो के नौ प्राथमिकता वाले मेट्रो स्टेशंस को बिजली प्रदान कर रही है और शहर को अपने कार्बन फुटप्रिंट पर अंकुश लगाने में मदद कर रही है।”

कानपुर मेट्रो भारत के उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर शहर के लिए 750 वोल्ट की प्रत्यक्ष धारा, रेल आधारित जन परिवहन प्रणाली है। हिताची एनर्जी विशेष ट्रांसफार्मर के डिज़ाइन, सप्लाई, सुपरविज़न और कमीशनिंग को लेकर प्रतिबद्ध है, जो कम रखरखाव की आवश्यकता वाले पर्यावरणीय प्रदूषण और आग के खतरे को कम करता है। हिताची एनर्जी के दुनिया भर में 40,000 से अधिक ड्राई-टाइप ट्रांसफॉर्मर्स काम कर रहे हैं।

भारत में, 10 में से नौ महानगर हिताची एनर्जी की पॉवर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं। कानपुर मेट्रो में जिस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर्स का उपयोग किया जाता है, वे भारत के मनाली के पास रोहतांग में 10,000 फीट (3000 मीटर), अटल टनल की ऊंचाई से ऊपर दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल को भी बिजली प्रदान कर रहे हैं।