Sunday , October 20 2024

इटावा मानव जीवन में पार्क अहम भूमिका निभाते है,कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए पेड़-पौधों व पार्क की महती आवश्यकता होती है।

भरथना

मानव जीवन में पार्क अहम भूमिका निभाते है,कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए पेड़-पौधों व पार्क की महती आवश्यकता होती है।

यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ‘अंशुल’ ने भरथना नगर क्षेत्र में स्थित पशु अस्पताल के सामने जिला पंचायत की खाली पड़ी भूमि पर पालिका परिषद द्वारा प0 दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत प्रस्तावित आधुनिक पार्क व उसकी बाउंड्रीबाल का भूमि पूजन कर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही, उन्होंने कहा कि आधुनिक पार्क के निर्माण से नगर के बुजुर्गों,युवाओं व बच्चो को टहलने,खेलने-कूदने आदि सुविधाएं मिलेंगी,पार्क में अन्य पौधे लगाने के साथ रात-दिन ऑक्सीजन छोड़ने वाले पौधों को प्राथमिकता से लगाये।

कार्यक्रम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय यादव,सुरेंद्र यादव,अनीता दिवाकर,पुष्पेंद्र यादव रिंकू,पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,लल्ला सिंह कठेरिया,आदि ने संबोधित किया।

इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीयादव ने प्रस्तावित पार्क व उसकी बाउंड्रीबाल का वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन किया गया,कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल सहित सभी अतिथिगणों का  पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,ईओ राम आसरे कमल द्वारा प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया और बताया कि प्रस्तावित पार्क की अनुमानित लागत 50 लाख रुपये निर्धारित की गई,पार्क में रनिंग ट्रेक, ओपन जिम के साथ अन्य संशाधन व सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

इस दौरान ईओ रामआसरे कमल,के0के0 यादव,राजीव यादव,विश्राम सिंह,सभासद शिवराम सिंह,शशांक यादव,वीपी यादव,रहीश वारसी,पालिककर्मी रामजी भदौरिया आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन करुणा शंकर दुबे ने किया।

 

फ़ोटो