Sunday , October 20 2024

जसवंतनगर/इटावा। प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर क्रिसमस डे सेलिब्रेशन

जसवंतनगर/इटावा। प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर क्रिसमस डे सेलिब्रेशन आयोजित हुआ जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने सैंटा क्लॉज का वेश धारण करके खूब मस्ती की और स्कूल के सभी बच्चों में चॉकलेट्स और गिफ्ट हैंपर बांटे गए।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के त्यौहारों को समान रूप से सभी लोग मनाते हैं। क्रिसमस डे ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार है इस त्यौहार को देश के सभी स्कूलों में कॉलेजों में बड़ी बड़ी संस्थाओं में सभी धर्म और जाति के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि हमारा देश जाति धर्म विशेष से ऊपर उठकर सर्व समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान और उनके त्योहारों को पूरी तवज्जो देता है।
इस दौरान स्कूल स्टाफ सहित अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।