Friday , November 22 2024

75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के इस राज्य को मिले 4 नए जिले, मुख्यमंत्री ने जनता को दी बधाई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले और 18 नई तहसीलें बनाने की घोषणा की गई. 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कई नई सौगातें दीं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त के मौके प्रदेश की महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य में अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. अब महिलाओं के लिए प्रदेश के सभी जिलों व निगम क्षेत्रों में एक एक उद्यान बनाया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी में उम्र की सीमा को भी खत्म कर देने का भी ऐलान किया. इसके तहत अब छत्तीसगढ़ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आप किसी भी उम्र में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेंगे. इस योजना के तहत लोगों को बेहद ही कम दामों में दवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए अलग से मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे.