Sunday , October 20 2024

औरैया,चित्रांश सभा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

औरैया,चित्रांश सभा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*चित्रांश सभा जनपद औरैया का वार्षिक उत्सव जलौन रोड ईशा वाटिका में कार्यक्रम किया गया*

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया स्थापित चित्रगुप्त मंदिरों व विभिन्न संस्थानों द्वारा लेखन व लिपि कला के अग्रदूत कहे जाने वाले भगवान चित्रगुप्त की विधिविधान पूर्वक आराधना की गई। स्तुति के बाद तन्मयता व उत्साह के साथ कायस्थ समुदाय के लोगों ने आरती कर आने वाले समय में कल्याणकारी व जीविकोपार्जन के सशक्त आयाम व अष्ट सिद्धि नवनिधि की चित्रांश समाज ने मंगलकामना की। तत्पश्चात परंपरागत ढंग से कलम-दवात की पूजा की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचाया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव व जनपद की सीएमओ डॉ0 अर्चना श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के लिए गौरवान्वित महसूस किया, और बच्चों को भविष्य के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,और भजन गीत गाकर लोगों हौसला अफजाई किया।


स्थानीय जालौन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को चित्रांश सभा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार श्रीवास्तव एवं सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव तथा चित्रांश सभा के पदाधिकारियों ने चित्रांशजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चित्राश सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कायस्थ समाज के बच्चों ने नृत्य गायन प्रस्तुत करते हुए धमाल मचाया। औरैया सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने पत्रकारों को मोमेन्टो प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कायस्थ परिवार शिव कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष , विकास सक्सेना मुख्य कार्यक्रम संयोजक, राहुल सक्सेना जिला महामंत्री, एवं वार्षिकोत्सव के प्रभारियों का सम्मान संरक्षक राकेश प्रकाश सक्सेना द्वारा शिवकुमार श्रीवास्तव, ज्ञान सक्सेना, दीपक सक्सेना, सन्तोष सक्सेना, अशोक बाबू श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, अरुण सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, स्वदेश श्रीवास्तव (दीपू), गिरीश चन्द्र सक्सेना, राजीव सक्सेना, राघवेन्द्र सहाय, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान चित्रांश सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।