उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा राज्य में अगामी दिनों के दौरान भी गर्जन के साथ बारिश (Rain) होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
अगस्त माह के आखिरी सप्ताह के दौरान मानसून के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मॉनसून की बारिश एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. दरअसल, 16 या 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई है. वहीं, कुछ जगहों पर सामान्य बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.