Sunday , November 24 2024

इटावा – द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई*

द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई*

इटावा।प्रदर्शनी पंडाल में द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन द्वारा “योग से समृद्धि की ओर” थीम पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत सूर्य नमस्कार योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 700 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग कर सूर्य नमस्कार योगासन,चक्रासन होल्डिंग,योग डांस तथा योग पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ।*

*प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुलदीप गुप्ता (संटू गुप्ता) पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद इटावा,विशिष्ट अतिथि डॉ.आनंद प्रिंसिपल सेंट वी.एन.सी.सेक. स्कूल,इटावा,श्रीमती गायत्री वर्मा, श्री मती साधना,श्रीमती वीना,  शैतान सिंह यादव,श्रीमती बबिता के साथ फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ.शिल्पी गुप्ता,सचिव प्रीती गुप्ता तथा रविंद्र गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।सह संयोजक महिला योग टीम द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण शाल व श्रीमदभागवत गीता प्रदान कर स्वागत किया गया।*

*प्रदर्शनी पंडाल में रविवार को आयोजित योगासन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में पारोमिता विश्वास,वन्दना शुक्ला,सीमा सिंह व सचिन का सराहनीय योगदान रहा।इस प्रतियोगिता में सूर्य नमस्कार योगासन में 25 बच्चे चयनित हुये, योगा पोस्टर मेकिंग में 16 बच्चे व चक्रासन होल्डिंग में 35 बच्चे चयनित हुये एवं योग समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय कामेत,मढैया पुल की टीम सांत्वना पुरुस्कार हेतु चयनित हुई।सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल हेतु निर्णायक मंडल द्वारा सर्व सम्मति से चयनित किया गया।*

*कार्यक्रम में सीमा सिंह,संगीता जैन,सीमा भार्गव,ऋतुबाला,अर्चना सिंह,नौरीन व सुलेखा का सराहनीय योगदान रहा