Monday , October 21 2024

इटावा जसवंतनगर:ग्राम पिपरैंदी के मंदिर समीप पड़े गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जसवंतनगर:ग्राम पिपरैंदी के मंदिर समीप पड़े गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

प्रदेश सरकार की आवारा गोवंश पशु के लिए कितनी भी योजनाओं को क्यों न लागू कर दे। लेकिन फिर भी उन योजनाओं का लाभ आवारा पशुओं तक नहीं पहुंचता। आवारा पशुओं की मौत हो जाती है। उसके शव को कुत्ते नोचते देखे जाते हैं।
ऐसा ही मामला जसवंतनगर के ग्राम पिपरेन्डी में एक गोवंश बीमारी से ग्रस्त थी उसकी मौत हो गयी। आवारा गोवंश के मरने के बाद उसको कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है। आक्रोशित शिवकुमार, सुनील कुमार, सिंकि, राजेश कुमार, शिवराज सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है प्रधान आदि से शिकायत करने पर भी गौवंश में शव को सुरक्षित स्थान पर दफनाया नही गया और जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। मृत गोवंश को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे गोवंश की हालत देखी नही जा रही थी। इस लिए ग्रामीणों ने ही मृतक गौवंश के शव को गड्ढे में दफनाया हैं।