Saturday , November 23 2024

एशेज सीरीज पर छाए कोरोना संकट के बादल, इंग्लैंड के दो सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना का साया एशेज पर भी पड़ा है। दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसकी वजह से खेल देरी से शुरू हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक दो सपोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की वजह से ही एशेज सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन स्थल बदल दिया गया है।  14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह डे नाट टेस्ट मैच होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है और कहा है कि इंग्लैंड कैंप में मिले कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों और पूरे स्टाफ का रेपिड एंटीजन टेस्ट भी कर लिया गया है।

एशेज सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर हावी नजर आ रही है। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को महज 185 रन पर ऑल आउट कर दिया।