Saturday , October 19 2024

Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, बीजेपी को लगा तगड़ा झटका

जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस नेता अपने कुनबे को बढ़ाने में लगे हैं. कांग्रेस ने उधम सिंह नगर जिले में बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है.  सोमवार को सितारगंज से बीजेपी नेता सुरेश गंगवार और उनकी पत्नी रेनू गंगवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

सुरेश गंगवार यशपाल आर्य के काफी बेहद करीबी माने जाते हैं और 2017 में यशपाल आर्य के साथ सुरेश भी बीजेपी में शामिल हुए थे. अब यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके एक-एक समर्थक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

बीजेपी का दामन छोड़कर उधम सिंह नगर के 24 जिला पंचायत सदस्य और कई ग्राम प्रधानों ने भी कांग्रेस का दामन थामा लिया है. उधम सिंह नगर में कुल 34 जिला पंचायत सदस्य हैं जिनमें से 24 ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

इन नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के प्रति जनता का मोह खत्म हो रहा है. लोगों का विश्वास कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. उसी कड़ी में आज सैकड़ों बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के साथ जुड़ने का फैसला किया है.