Monday , November 25 2024

औरैया,चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ शिविर में आयुर्वेद, यूनानी, डेंटल के चिकित्सकों ने की मरीजों की जांच,वितरित की दवाएं

औरैया,चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

शिविर में आयुर्वेद, यूनानी, डेंटल के चिकित्सकों ने की मरीजों की जांच,वितरित की दवाएं

60 साल के वृद्धों को कोविड बचाव हेतु दी गयी आयुष रक्षा किट

सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन के नेतृत्व में हुआ शिविर का आयोजन

फफूंद (औरैया)| सोमवार को नगर के चमनगंज तिराहा स्थित पुराने सरकारी अस्पताल में सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन के सौजन्य से यूनानी एवं आयुर्वेद संयुक्त चिकित्सा तथा डेंटल परामर्श शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पाँच सैकड़ा से अधिक मरीजों ने पहुंचकर यूनानी, आयुर्वेद तथा डेंटल के चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श तथा चेकप कराकर दवाएं ली शिविर के दौरान आयुष विभाग की ओर से आधा सैकड़ा साठ साला वृद्ध लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट वितरितकी गई।

 

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि इटावा,औरैया आयुर्वेद/यूनानी अधिकारी डॉ०कप्तान सिंह ने फीता काटकर किया शिविर में पाँच सैकड़ा से अधिक मरीजों ने पहुँच कर अलीगढ़ से आये यूनानी चिकित्सक डॉ० अनीस अहमद, औरैया से आये आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ० रवि कुमार गुप्ता, वहीं नगर के डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ० अजीत कुमार गुप्ता तथा डॉ० रक्षा गुप्ता से अपनी जांच कराई व परामर्श भी लिया इस दौरान शिविर में दिखाने आये मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गयीं। शिविर में डेंटल के मरीजों में मसूड़ों की सूजन ठंडा गर्म पानी लगना के अलावा एक कैंसर का मरीज भी पाया गया। वहीं आयुर्वेद तथा यूनानी के डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता व डॉ० अहमद ने बताया कि शिविर में अधिकतर मरीज़ नज़ला, जुकाम, खाँसी, पेट दर्द, डायबिटीज से सम्बंधित पाए गए शिविर के दौरान आयुष विभाग की तरफ से कोविड-19 से बचाव हेतु साठ साल व उससे अधिक आयु वाले पचास वृद्ध लोगों को अणु तेल, च्वनप्राश, आयुष्ट वाद व संसमनी वटी औषधियों से सम्मिलित किट भी वितरित की गई।शिविर का आयोजन कराने वाले मदद फाउंडेशन के संरक्षक हाफ़िज़ गुलज़ार अहमद ने बताया कि उनकी संस्था इससे पूर्व भी समय समय पर ऐसे मेडिकल व नेत्र के कैम्पों का आयोजन करा चुकी है और आगे भी ऐसे शिविर लगाकर उनकी संस्था समाज हित में कार्य करती रहेगी।
शिविर में फार्ममासिस्ट अफसर अली सहायक डॉ० दिनेश चंद्र, अभिनय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि वी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इक़रार अहमद, डॉ० राजीव गुप्ता, डॉ० शादाब मुईन, समाजसेवी मुईन अंसारी, पूर्व प्रधान नायाब अली, सभासद मुस्तकीम मेव तथा मदद फाउंडेशन के असबाब हसन, शमशाद अली, मु० अफजल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद