Saturday , November 23 2024

मलाई से बने इन फेस पैक को आप भी अपनी स्किन पर अप्लाई करके उसे बना सकते हैं ग्लोविंग

मलाई में मौजूद पोषक तत्व स्किन को गहराई से साफ कर सुंदर, बेदाग, मुलायम, ग्लोइंग और निखरी त्वचा दिलाने में मदद करती है। तो चलिए आज हम आपको आपकी स्किन टाइप के हिसाब से मलाई से तैयार 3 फेसपैक के बारे में बताते है जिसे यूज कर आप अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

फेसपैक बनाने की सामग्री

एक कटोरी में 1/2 टेबलस्पून मलाई में 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिक्स करें। तैयार पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर लगाए। उसके बाद 10-15 मिनट या सूखने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। यह पैक आपकी स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयल को रिमूव कर चेहरे को पोषण पहुंचाता है। इसके साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों आदि दूर हो स्किन जवां नजर आती है।

फेसपैक बनाने की सामग्री

एक कटोरी में 1-1 टेबलस्पून मलाई और बेसन मिक्स करें। तैयार पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर इसे ताजे पानी से साफ करें। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे को पोषण मिलता है। त्वचा साफ, क्लीन और ग्लोइंग होती है।

इसतरह आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसपैक को तैयार कर लगा सकती है। ऐसे में आप अपनी स्किन को और भी खूबसूरत, निखरी, बेदाग, जवां और ग्लोइंग बना सकते है।