Saturday , November 23 2024

कांग्रेस पार्टी ने आज मनाया अपना 137वां स्थापना दिवस, सोनिया गांधी ने कहा-“देश का आम नागरिक असुरक्षित…”

कांग्रेस पार्टी मंगलवार को अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यालय में ध्वजारोहण कर आरोप लगाया कि देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है

कांग्रेस की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई, यह बताने की जरूरत नहीं है. आजादी के आंदोलन में कांग्रेस और उसके तमाम नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संघर्ष किया, जेलों में कठोर यातनाएं झेली और बहुत से देश भक्तों ने अपने प्राणों तक का बलिदान दिया, तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली.

उन्होंने कहा कि आज इतिहास को झुठलाया जा रहा है. हमारी विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है. देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है.

कांग्रेस स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे.गौरतलब है कि कांग्रेस की स्थापना साल 1885 में 28 दिसंबर को की गई थी.