Sunday , October 20 2024

औरैया,धान खरीद में हो रही धांधली के चलते क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे

औरैया,धान खरीद में हो रही धांधली के चलते क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे

बिधूना (औरैया) -खबर औरैया कोतवाली क्षेत्र बिधूना से है जहाँ भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी अनिश्चितकालीन समय के लिए बिधूना तहसील परिसर मे अनशन पर बैठ गए हैं उन्होंने कहा जिस तरीके से धान खरीद केंद्रों पर केंद्र प्रभारी धांधली कर रहे जिसकी जांच कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए और धान खरीद की जानकारी सार्वजनिक की जाए!
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें की तहसील बिधूना के अंतर्गत आने वाले धान क्रय केंद्रों पर धांधली हो रही है जिसमें हाल में ही धान क्रय केंद्र एरवाकटरा में विपणन अधिकारी शैलेंद्र कुमार के द्वारा धान खरीद में सुविधा शुल्क व अधिक तौल करने के मामले में कार्रवाई कर किसानों का पैसा वापस लिया जाए जबकि अतिरिक्त तौल व सुविधा शुल्क की जांच मौके पर उप जिलाधिकारी बिधूना नायब तहसीलदार बिधूना जिला विपणन अधिकारी औरैया मीडिया के समक्ष दिनांक 10 दिसंबर को स्पष्ट होने के बावजूद विपणन इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार एरवाकटरा पर कोई कार्यवाही ना करते हुए उल्टा किसानों पर ही झूठा मुकदमा बनाया गया! जिससे साफ स्पष्ट होता है कहीं ना कहीं विभाग के अन्य उच्च अधिकारीगण भी इस धांधली के खेल मे मिले हुए है इसी प्रकार का एक मामला दिबियापुर क्रय केंद्र से है यहां किसान के द्वारा नवंबर में क्रय केंद्र पर सत्यापन कराया था लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी कमीशन देने बालों की धान की तौल व खरीद बहुत कम समय मे हो जाती है और जिसके चलते केंद्र प्रभारी उक्त किसान को फरवरी के महा में धान लाने की बात कह कर उनको भगा देते है और उनके साथ अभद्र भाषा शैली का प्रयोग करने लगते हैं वहां अच्छा कमीशन देने वालों का धान खरीदा जा रहा है किसान मजबूरी बस अपना धान सस्ते दामों में व्यापारियों को बेचने पर मजबूर है धान खरीद केंद्र पर तौल 35 से ₹50 प्रति कुंटल किसानों से पल्लेदारी के रूप में वसूला जा रहा है जो निर्धारित मूल्य से दोगुने से भी अधिक है जब तक धान खरीद केंद्र पर धांधली बंद नहीं होगी तब तक भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन समय के लिए अनशन पर बैठे रहेंगे भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत ने यह भी बताया धान क्रय केंद्र बिधूना तहसील के अंतर्गत सत्यापन की प्रक्रिया और केंद्रों पर धान खरीद का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए और दोबारा सत्यापन करवाया जाए उन्होंने यह भी कहा धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी को कम मिलते हैं किसानों से केंद्र पर कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी ज्यादा मिलते हैं उन कर्मचारियों को वेतन कहां से प्राप्त होता है भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कहां राशन कार्ड धारकों की राशन प्रति कार्ड 2 किलोग्राम काटा जाता है इसका कारण पता करने पर बताया जाता है कि उनको राशन डिपो से काट के दिया जाता है इसीलिए वह भी राशन कम देते हैं!
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने खुले व स्पष्ट शब्दों में कहां शैलेंद्र कुमार पर जब तक कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी और धान खरीद केंद्र में जब तक पारदर्शिता नहीं कि जाएगी हमारा अनशन जारी रहेगा!

रिपोर्टर :: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद