Saturday , November 23 2024

इटावा दरगाह वारसी पर हाजी वारिस अली शाह के कुल के साथ हुआ उर्स का समापन*

*दरगाह वारसी पर हाजी वारिस अली शाह के कुल के साथ हुआ उर्स का समापन*

*इटावा।दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खां में तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया जिसका समापन हाजी वारिस अली शाह के कुल और मजलिस के साथ हो गया।दरगाह वारसी में की गई सजावट आकर्षण का केंद्र रही।*

*उर्स के आयोजक एवं दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी के सेक्रेटरी हसनैन वारसी ने बताया उर्स के दौरान जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों एवं कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। उर्स के पहले दिन कुरान ख्वानी के साथ इमाम बारगाह में अलम पेश हुआ।हाजी मजहर अली शाह वारसी,सैयदना महमूद शाह वारसी व सूफी माशूक अली शाह वारसी का कुल हुआ।दूसरे दिन कुरान ख्वानी हुई,मौलाए कायनात हजरत अली शेरे खुदा की नज़र बड़े ही शानोशौकत के साथ हुई और हजरत सैयद अबुल हसन शाह वारसी का कुल हुआ।*

*जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव,नगर पालिका परिषद इटावा के चैयरमेन प्रतिनिधि फुरकान अहमद सहित तमाम श्रद्धालुओं ने दरगाह पहुंचकर मजारों पर चादरें चढ़ाकर मन्नत मांगी वहीं दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी के सेक्रेटरी हसनैन वारसी ने अंशुल यादव व फुरकान अहमद को चादर पेश की।अंतिम दिन हाजी वारिस अली शाह के कुल होगा और मजलिस के साथ उर्स का समापन हो गया,उर्स में आये महमानों व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।उर्स में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।आयोजक हसनैन वारसी ने उर्स में सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस का आभार व्यक्त किया