Saturday , October 19 2024

इटावा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कोविड-19 से बचाव हेतु मतदान कार्मिकों को वेक्सिनेशन की डबल डोज दिए जाने के कड़े निर्देश*

*विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कोविड-19 से बचाव हेतु मतदान कार्मिकों को वेक्सिनेशन की डबल डोज दिए जाने के कड़े निर्देश*

*इटावा।अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी इटावा जय प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. के द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपदों में मतदान कार्मिकों,नोडल आफिसर एवं निर्वाचन कार्य हेतु सम्बद्ध किए जाने वाले सरकारी/गैर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव हेतु डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं।*

*उक्त निर्देशों के अनुपालन में पूर्व में भी कई बार विभिन्न कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।*

*उन्होंने समस्त सरकारी/गैर सरकारी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों/पुलिस/होमगार्ड एवं पी.आर.डी.के कार्यालयाध्यक्षों को पुनः अवगत कराया है कि वह ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों का माह दिसम्बर-2021 के वेतन आहरण पर रोक लगाना सुनिष्चित करें, जिनके द्वारा अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया गया है।*

*तदोपरांत कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष प्रमाण पत्र के साथ ही वेतन बिल कोषागार में प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें।*