मुंबई में नए साल का जश्न फीका रह सकता है.कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के बीच मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी.
मायानगरी यानी मुंबई में कोरोना से 1377 लोग संक्रमित हुए थे जबकि आज ये आंकड़ा सीधे 2510 पहुंच गया है. 85 और मरीजों के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.
मुंबई, दिल्ली और गुजरात में कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी जबकि पंजाब में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया. वहीं देशभर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है. 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे.
ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा. मुंबई में आठ मई को 2678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी.