Sunday , November 24 2024

औरैया,मंदिर जीर्णोद्धार करवाने से पहले पुलिस ने आपसी सहमति या अदालत का आदेश लाने को कहा

औरैया,मंदिर जीर्णोद्धार करवाने से पहले पुलिस ने आपसी सहमति या अदालत का आदेश लाने को कहा

कंचौसी/औरैया कंचौसी चौकी क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास पुरवा महिपाल में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर चल रहे विवाद में,दुर्गेश व मोहल्ले के लोगो द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र की जांच करने पहुँचे नवनियुक्त कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने विवादित मंदिर स्थल का मौका मुआयना किया, और दोनों पक्षों के लोगो से आपसी सहमति से मामला सुलझाने के कहा,उन्होंने कहा अगर मामला आपसी सहमति से नही सुलझाता तो माननीय न्यायालय से आदेश लेकर निर्माण करवाये जाने की बात कही, वही मंदिर के कर्ता धर्ता व पुजारी रामकुमार ने मंदिर की जमीन को पुश्तेनी बताया और उपजिलाधिकारी बिधूना द्वारा जीर्णोद्धार के आदेश की बात कही ,दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि मंदिर सार्वजनिक जगह में बना है रामकुमार मंदिर की जमीन कब्जा कर दुकाने बनाने का प्रयास कर रहे हैं,अगर दुकाने बनाई गई तो ,हम सभी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगे, फिलहाल पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया है।चौकी इंचार्ज का कहना है कि जांच के लिए शिकायती पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
ए,के,सिंह संवाददाता