Sunday , November 24 2024

इटावा भरथना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकास खण्ड क्षेत्र के बनामई गांव में किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कैम्प का आयोजन किया गया

भरथना

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकास खण्ड क्षेत्र के बनामई गांव में किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मुख्य कार्यालय के सहायक महाप्रबन्धक अमरपाल सिंह  ने मौजूद ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही खाता के नियमित संचालन के फायदे व सिविल स्मार्ट/सिविल स्कोर के बारे में बताया। कैम्प में उन्होंने एस0बी0आई0 की अन्य योजनाओं जैसे- एस0बी0आई0 लाइफ, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि के बारे में बताया।

कैम्प के दौरान चार नये के0सी0सी0 स्कॉर तथा दो एन0पी0ए0 खातों का एकमुश्त योजना में निपटारा किया गया।

इस दौरान शाखा हैंवरा के शाखा प्रबन्धक रजनीश सिंह, किशन पाल, रहीश वारसी अन्ना, राधारमण दुबे, ओम दुबे, पूरन सिंह, होतीलाल, धनीराम समेत स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

फ़ोटो