Friday , October 18 2024

Ludhiana Blast Case: केस की जाँच के लिए NIA जल्द आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ करने जाएगी जर्मनी

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए  को सौंप दी है. एनआईए लुधियाना ब्लास्ट केस के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ करने के लिए जर्मनी जाएगी. हाल ही में जर्मनी  की पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में कोर्ट ने उसे राहत दे दी थी.

बता दें कि लुधियाना ब्लास्ट केस का आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सदस्य है. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले एजेंसी जसविंदर सिंह मुल्तानी और अन्य लोगों के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लेकर जर्मनी की पुलिस पूछताछ कर चुकी है. एफआईआर दर्ज करने के बाद एनआईए की टीम जर्मनी जाएगी और उससे पूछताछ करेगी. एनआईए के पास लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के पीछे जसविंदर सिंह मुल्तानी का हाथ होने के काफी सबूत हैं. वो देश में और हमले करने की प्लानिंग कर रहा था.