Sunday , November 24 2024

इटावा ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिए शुरू हो रहा है “माँ अन्नपूर्णा भोजनालय” का*

*ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिए शुरू हो रहा है “माँ अन्नपूर्णा भोजनालय” का*

*इटावा:-* सामाजिक एवं मानव सेवा समिति द्वारा ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिए “माँ अन्नपूर्णा भोजनालय” शुरू किया जा रहा है। भोजनालय का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति सिंह के कर कमलों द्वारा कल 1 जनवरी को सायं 4 बजे, स्थान पक्का तालाब, माँ वैष्णवी उत्सव गार्डन के पास, इटावा में किया जाएगा।

संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष समाजसेवी सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि जनपद इटावा में पहली बार ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिये भोजनालय का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें मात्र 10/-₹ में प्रतिदिन सायंकाल को 50 व्यक्तियों को भोजन करवाया जाएगा, सहयोग में बढ़ोतरी होने पर व्यक्तियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी और ये भोजनालय सम्मानित सहयोगकर्ताओं के सहयोग से चलाया जा रहा है।

सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि यदि कोई सम्मानित नागरिक भोजनालय में धनराशि (रु.), कच्ची सब्जी, पका हुआ भोजन या अन्य किसी प्रकार का सहयोग करना चाहता है, तो उनके मो.- 9045775700 पर संपर्क कर सकता है।