औरैया,आदर्श नगर फफूंद में पुनः संचालित हों परिवहन निगम की सेवायें

सोशल वेलफेयर कमेटी ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

राजकीय परिवहन निगम की पूर्व सुविधाओ को बहाल करने के लिए दिया ज्ञापन

फफूंद,(औरैया) प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी (रजि०) के प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद के औरैया डिपो पहुंचे जहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कमेटी ने ए.आर.एम औरैया से राजकीय परिवहन की आदर्श नगर फफूंद में संचालित पूर्व सुविधाओं को पुनः बहाल करने की मांग की है।
कमेटी के उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में आदर्श नगर फफूंद में राजकीय परिवहन की बुकिंग विंडो की सुविधा भी उपलब्ध थी और नगर से लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, इटावा, आगरा, दिल्ली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, झांसी,आदि जगहों के लिए बस सुविधा हुआ करती थी ।लेकिन आज आदर्श नगर फफूंद से इनमें से कहीं के लिए भी बस सुविधा नहीं है। ज्ञापन के द्वारा पूर्व में संचालित रहीं इन सभी सुविधाओं को पुनः बहाल करने के अलावा कमेटी ने प्रबंधक महोदय से सिटी बस सेवा की औरैया से फफूंद, फफूंद से दिबियापुर, एरवाकटरा, कंचौसी, रसूलाबाद, बिधूना, ककोर आदि जगहों के लिए भी मांग की। इस मौके पर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल अंसारी, ज़िला अध्यक्ष मो० शारिक, राम किशोर कठेरिया, रईस अंसारी , आर०एन० दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

By Editor