Saturday , October 19 2024

औरैया,सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ रैली निकाल कर मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चो ने किया लोगो को जागरूक

औरैया,सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ रैली निकाल कर मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चो ने किया लोगो को जागरूक

*पर्यावरण बचाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान पति ने किया रवाना प्रधान पति का सोशल वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पौधा भेंट देकर किया स्वागत।*

फफूंद (औरैया) जहां पूरी दुनियां नव वर्ष 2022 की खुशियां अलग अलग तरह से मना रही है वही प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी ने नववर्ष के पहले ही दिन पर्यावरण बचाओ महाअभियान के तहत माँ सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल फक्कड़पुर के बच्चो के साथ पौधा रोपण करके, पर्यवारण बचाओ रैली निकाल कर व केक काटकर मनाया। शनिवार को सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वाधान में स्कूल के बच्चो द्वारा एक रैली निकाली गई जिसको फक्कड़पुर ग्राम प्रधानपति सत्येंद्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इससे पहले सोशल वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी उपाध्यक्ष अफज़ल खान व कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रधानपति को पौधा भेंट कर सम्मानित किया और पौधा रोपण किया। रैली स्कूल से चलकर फक्कड़पुर बहादुरपुर के मुख्य रास्तों से होती हुई वापस स्कूल में समाप्त हुई। रैली के बाद स्कूल के बच्चों गार्गी, काव्या जहान्वी, ऋषभ, अंश,राहुल ने पौधे रोपण किये और नववर्ष का केक भी काटा।


स्कूल के प्रधानाचार्य अखिलेश पाल ने कहा कि आज बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है आज हम इन्हें जो बताएंगे आगे चल कर ये वही करेंगे हमे चाहिए कि बच्चों में अभी से पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करें । प्रधानपति ने संबोधित करते हुए कहा की हमे इस नववर्ष पर ये प्रण करना चाहिए कि हम पौधे लगाएंगे और दूसरों को भी इसके किये प्रेरित करेंगे। कमेटी के अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी ने कहा कि दुषित पर्यावरण मानव जीवन के लिए एक अभिशाप बन चुका है जब तक इसको हर मनुष्य गंभीरता से नही लेगा तब तक ये समस्या हल नही होगी कमेटी के उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान ने कहा कि आज नववर्ष है पूरी दुनिया इसको अपने अपने तरह से मना रही है लेकिन हम नव वर्ष तब मनाएंगे जब हमारे देश का कार्बन उत्सर्जन स्तर नेट ज़ीरो हो जाएगा उसके लिए हमे दूषित पर्यावरण को शुद्ध करना होगा और तभी मानव जीवन भी सुरक्षित होगा।रैली में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश पाल, सोशल वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, औरैया जिलाध्यक्ष मो० शारिक, महासचिव असिफ़ अंसारी,शाहनवाज़ मंसूरी, शिवकुमार, नरेंद्रपाल, सोनू कुमार, तार बाबू, नीलेश कुमार, राम सेवक, मो० अब्दुल्ला, भारत रामकिशोर कठेरिया, , इसरार अहमद, मो० मुस्तकीम आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर :: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद