Sunday , October 20 2024

इटावा- नए साल पर इटावा सफारी पार्क घूमने पहुँचे हज़ारों की संख्या में पर्यटक

इटावा- नए साल पर इटावा सफारी पार्क घूमने पहुँचे हज़ारों की संख्या में पर्यटक आगरा से लेकर कानपुर से सफारी घूमने पहुंचे पर्यटक पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंचने से सफारी में कुछ देर तक रहा अफरा तफरी का माहौल भीड़ को संभालने के लिए थाना पुलिस का लेना पड़ा सहारा,

नए साल पर सफारी घूमने के लिए पहुँचे पर्यटको में नही दिखा कोविड संक्रमण का डर बिना मास्क के 3 हजार से ज़्यादा की संख्या में पहुँचे पर्यटक सफारी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते पहली बार सफारी बनने के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहुँचे पर्यटक सफारी प्रशासन को नये साल के पहले दिन 5 लाख 65 हज़ार से ज़्यादा की हुई आमदनी,

सफारी में पर्यटको के भ्रमण के लिए सफारी प्रशासन को निजी बसों की करनी पड़ी व्यवस्था, भारी भीड़ को रोकने के लिए टिकट विंडो के साथ ही गेट को करना पड़ा बंद, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर ए के सिंह से लेकर रेंजर विनीत सक्सेना के साथ ही सफारी प्रशासन रहा पूरी तरह एलर्ट,