Saturday , November 23 2024

फिरोजाबाद – मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के नाम पर 12 हजार मांगने का तीमारदार ने लगाया आरोप

*मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के नाम पर 12 हजार मांगने का तीमारदार ने लगाया आरोप*

*बड़ी बात स्टाफ नर्स ने बाहर से ऑपरेशन को पर्चा लिख मंगाया 70 हजार का सामान*

*फिर वापस कराया, स्टाफ नर्स का।कहना डॉ विपुल अग्रवाल ने जो बताया वह कह दिया उसे क्या पता कितने का सामान आता है*

*जांच कमेटी बैठाई, सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता संग दो अन्य सदस्य रहेंगे शामिल-प्रिंसीपल संगीता अनेजा*

फ़िरोज़ाबाद-शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भर्ती मरीज से ऑपरेशन के नाम पर रूपए मांगने का मामला चर्चा में आया है जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल ने भी अपनी सफाई दी है। पूरे मामले की बात करें तो संतोष नगर गली नम्बर एक निवासी राकेश गुप्ता 12 दिसम्बर 2021 को सड़क हादसे में घायल हुए थे, जिनको मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी बेटी संध्या गुप्ता के।मुताबिक जांच के बाद ऑपरेशन करवाने को बताया गया। वहीं आरोप है यहां के स्टाफ नर्स अजय ने बाहर का सामान लिखा और लाने को कहा, वह सामान 70 हजार रूपये का आया, इसके बाद भी ऑपरेशन नहीं हुआ जब ऑपरेशन को लेकर पूछा गया तो कहा गया डॉ विपुल अग्रवाल ने कहा सामान कम है और सामान लेकर आओ, फिर स्टाफ नर्स अजय ने कहा सामान वापस करके आओ, सामान वापस करके आये तो आरोप है स्टाफ अजय ने 12 हजार रुपये की मांग की और कहा कि रूपये दे दो ऑपरेशन अभी हो जाएगा। बोला नहीं तो अपने मरीज को आगरा ले जाओ। इस तरह भर्ती मरीज की परेशानिया और बढ़ा दी, इसको लेकर मरीज की बेटी ने प्रिंसीपल संगीता अनेजा से शिकायत करने की बात कही है वहीं स्टाफ अजय का कहना था डॉक्टर विपुल अग्रवाल के बताने पर उसने मरीज को बताया था। मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल को जब अवगत कराया तो उनका कहना था इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी बैठाई है जिसमे सीएमएस डॉ श्याम मोहन गुप्ता व दो अन्य सदस्य शामिल रहेंगे बाक़ी खुद भी पूरी जांच पर नजर रखेंगी आखिर ग़लती किसकी है। फिलहाल यह तो एक मामला मीडिया के प्रकाश में आ गया बाक़ी चर्चा रही न जाने ऐसे कितने मरीज यहां ऐसे ही परेशान होकर मायूस होकर मजबूरन कहीं और इलाज को जाते होंगे।