Saturday , November 23 2024

औरैया,ओमीक्रान के बचाव के तहत शिविर में किया गया निशुल्क 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

औरैया,ओमीक्रान के बचाव के तहत शिविर में किया गया निशुल्क 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

औरैया। बाबा मेडिकोज के तत्वाधान में के सदर बाजार होमगंज में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया इस मौके पर श्री तोमर ने आये हुए डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है जो समय समय पर निशुल्क शिविर लगाना अति आवश्यक है जिससे गरीबों का पैसों के अभाव के कारण इलाज हो सकता है वही आए हुए लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया।
सुबह 10 बजे से अपराहन दो बजे तक चले शिविर में 300 लोगों ने अपनी निशुल्क जांचें कराईं। डॉक्टर गोपाल कृष्ण सोनी ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई। उनका कहना था कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है मुख्य अतिथि की मौजूदगी में 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर गोपाल जी वर्मा, आशुतोष वर्मा, ऋषभ वर्मा, महेश वर्मा, कुलदीप सोनी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ए,के,सिंह संवाददाता