Sunday , October 20 2024

इटावा आज से शुरू हो गया किशोरों का कोबिड टीकाकरण

*कोरोना से बचाब के लिए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अपने पुत्र को कोवेक्सिन टीका लगवाने केंद्र पहुंचें और अपील की सभी अपने किशोर बच्चों को टीका लगवाएं।*

*इटावा* कोरोना से बचाब के लिए किशोरो को टीका लगाए जाने की शुरुआत में ही जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव स्वयं अपने 17 वर्षीय पुत्र केंद्रीय विद्यालय इटावा में कक्षा 12 के छात्र ईशान यादव को लेकर कोवेक्सिन का टीका लगवाने मेडिकल केयर यूनिट पहुंचकर प्रथम टीका लगवाया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने सम्मानित जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर शपथ लें कि हम अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीकाकरण कराएं और कोरोणा से बचाब के लिए अभी से बिना मास्क के कोई भी अपने आप एवं अपने *परिवार* के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित हो सकता है .. ऐसे ही एक कदम बढ़ाते हुए हमारा घर, आस पड़ोस, मोहल्ला पूरा शहर, जनपद इटावा सुरक्षित होना शुरू हो जाएगा।
जो भी बिना मास्क के मिले उसको हाथ जोड़कर प्रार्थना,निवेदन जरूर करें
कि कृपया मास्क पहने ।