Friday , October 18 2024

15-18 साल के किशोरों के लिए शुरू हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार ने 15-18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन विंडोज ओपेन हो चुके हैं. ऐसे में अगर आपको रजिस्ट्रेशन कराने या फिर स्लॉट्स बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

 अगर किसी किशोर के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह 10वीं के आईडी कार्ड की मदद से भी वैक्सीनेशन लगवा सकता है.कोविन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूजर्स को cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप फोन में मौजूद किसी भी ब्राउजर का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए क्रोम ब्राउजर भी उपयोग कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद खाली स्लॉट नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे खाली स्लॉट खोज सकते हैं और उसे बुक कर सकते हैं.

  • कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शेड्यूल पर .
  • इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर शेड्यूल नाउ पर .
  • इसके बाद पिन कोड या जिले नाम से करीबी वैक्सीन सेंटर्स खोज सकते हैं.
  • इस सूची में नजर आ रहे खाली स्लॉट पर .
  • इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा.

इसके अलावा वैक्सीनेशन कराने के बाद मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी और लिंक मिलेगा, उस पर के भी आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. वॉट्सऐप की मदद से भी यूजर्स अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.