बॉलीवुड जगत में सितारों को जितनी नाम और पहचान मिलती है, उतना ही उन्हें कई चुनौतियों से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसा ही कुछ सनी लियोनी के साथ भी हुआ था, जिसे याद करते हुए एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है.
दरअसल, साल 2016 में सनी लियोनी अपनी फिल्म ‘मस्तीजादे’ (Mastizaade) का प्रमोशन करने के लिए एक टीवी चैनल पर पहुंची थी. यहां उनका इंटरव्यू हुआ था, जिसमें कई पर्सनल सवाल पूछे गए थे. जैसे कि ‘क्या वह पॉर्न स्टार होने पर प्राउड फील करती हैं, क्या वह खुद को एक ऐक्ट्रेस मानती हैं, क्या उनको ऐक्टिंग आती है’.
वह कहती हैं, ‘लोगों ने मुझसे नफरत की और मेरे बारे में बुरी चीजें कहीं और फिर किसी ने टीवी पर मेरी बेइज्जती की. अब मैं ठीक हूं और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है, लेकिन मुझे इसका बुरा जरूर लगा था.’
सनी लियोनी के मुताबिक, अब उन्हें लोगों की ऐसी बातों से फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने हालातों के साथ ढलकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. काम के मोर्चे पर बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही तमिल और मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं.