Saturday , November 23 2024

इटावा भरथना जेडी डॉ प्रह्लाद सिंह ने मॉकड्रिल का अवलोकन कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

भरथना

जेडी डॉ प्रह्लाद सिंह ने मॉकड्रिल का अवलोकन कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

सोमवार को भरथना सीएचसी पर जेडी डॉ प्रह्लाद सिंह की देखरेख में मॉकड्रिल की गई,जिसके तहत निर्धारित दस मिनट के समयावधि की अपेक्षा मात्र सात मिनट में मरीज को भर्ती से लेकर उपचार शुरू होने तक की प्रक्रिया पूरी की गई,मॉकड्रिल के बाद जेडी ने ऑक्सीजन प्लांट व पॉइंट आदि व्यवस्थ्यओ की पडताल करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने सीएचसी पर 30 बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट होने व विशेष परिस्थिति में 30 बेड से 50 बेड की व्यवस्था होने की जानकारी दी।इस दौरान डॉ सैफ आदि स्वास्थ्यकर्मी साथ रहे।

फ़ोटो