*इकदिल में मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज जी का जन्मदिन मनाया गया*
इटावा- मशहूर गीतकार पद्मश्री गोपालदास नीरज जी के जन्मदिन पर एक गोष्ठी का आयोजन आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में किया गया । जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट ने की तथा संचालन कृष्ण आधुनिक ने किया । गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने श्री नीरज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये । इस मौके पर प्रेम नारायण त्रिपाठी पीएनटी ने नीरज जी जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । हरदीप सक्सेना ने कहा कि नीरज जी गीतों की दुनिया में कदम रख कर देश ही नही अपितु विदेशों में भी ख्याति प्राप्त की । अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी डॉ. सम्राट ने कहा कि नीरज जी को इकदिल से विशेष लगाव था वह जब भी इकदिल आते थे पुरानी यादें ताजा कर जाते थे। संचालन कर रहे कृष्ण आधुनिक ने इकदिल में नीरज की प्रतिमा लगाये जाने की सुझाव दिया ।उन्होंने कहा कि नीरज जी के इकदिल के होने पर गर्व हैं उन्होंने इकदिल का नाम रोशन किया है । इस मौके पर रमेश चन्द्र बाथम, अभिषेक सक्सेना, सुयश तिवारी, मोहित सक्सेना आदि उपस्थित रहे ।