Wednesday , November 27 2024

इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दवा व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा व अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा

*इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दवा व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा व अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा

*इटावा* शहर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले नगर के दो दवा व्यापारी भाइयों प्रदीप तिवारी व संजीव तिवारी पर घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और लाइसेंसी पिस्टल व नगदी लूट मामले से जनपद के व्यापारी भयभीत हैं।व्यापारियों के भय समाप्त करने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने उपरोक्त घटना का अति शीघ्र खुलासा किए जाने व अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल* युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी एवं नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह से मिला और एक ज्ञापन सोंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जनपद में व्यापारियों के साथ की गई लूट की घटना से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा का माहौल है,व्यापारी वर्तमान सरकार में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा था,लेकिन इस घटनाक्रम से अपराधियों ने सरकार को खुली चेतावनी दी है,इसलिए उपरोक्त घटनाक्रम का खुलासा अति शीघ्र किया जाना जनपद की शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक है।
*ज्ञापन देने वालों में* पीडित व्यापारी प्रदीप तिवारी के साथ प्रमुख रूप से युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप,जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा,युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव,युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता,नगर महामंत्री विवेक गुप्ता,युवा नगर महामंत्री शिवा गुप्ता सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे