विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन 10 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में वर्ष 2020 में जन्म दर घटकर एक फीसदी से नीचे आ गई है। इसने चीनी युगलों को तीन बच्चे पैदा करने की प्रोत्साहन नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आबादी बढ़ाने वाली नीतियों के बावजूद जन्म दर घटने से चीन में गहराते जनसांख्यिकीय संकट को दूर करने की दुविधा बढ़ गई है।
इसके बाद जब 10 साल में एक बार की जाने वाली जनगणना की रिपोर्ट आई तो उसमें पता चला कि चीन की आबादी अब तक की सबसे कम रफ्तार से बढ़कर 1.41 अरब तक पहुंची तो चीन ने दो बच्चा नीति में भी संशोधन कर इसे तीन बच्चा नीति बनाया।
इसके बाद जब 10 साल में एक बार की जाने वाली जनगणना की रिपोर्ट आई तो उसमें पता चला कि चीन की आबादी अब तक की सबसे कम रफ्तार से बढ़कर 1.41 अरब तक पहुंची तो चीन ने दो बच्चा नीति में भी संशोधन कर इसे तीन बच्चा नीति बनाया।
चीन के नए जनसंख्या आंकड़े बताते हैं कि चीन में जनसांख्यिकीय संकट गहराता जा रहा है, क्योंकि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 2020 में 18.7 फीसदी बढ़कर 26.40 करोड़ हो गई है।चीन बच्चा नीति को मंजूरी के बाद चीन ने अपने 20 से ज्यादा प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में नियमों में बदलाव कर दिया था। सांख्यिकीय ईयरबुक के अनुसार चीन के 10 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में जन्म दर वर्ष 2020 में एक फीसदी से भी कम रही है।