कासगंज
पुलिस ने अबैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा भारी तादाद में बने अधबने तमंचे बरामद 3 गिरफ्तार
कासगंज, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद के सभी थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, इसी के चलते आज गंजडुंडवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम रामछिनौती में मलिखान के खेत में अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है, इस दौरान पुलिस ने मौके से अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव वरसौडा के रहने बाले सर्वेश कुमार व माईकल सहित जनपद एटा के पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 9 तमन्चा 315 बोर, 1 तमन्चा 32 बोर, 3 तमन्चे 12 बोर, 1 रायफल 315 बोर, 10 जिन्दा व 16 खोखा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।