नव विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद,मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का मामला कराया दर्ज
बलरई थाना क्षेत्र के गाँव पीहर पुर की घटना, पुलिस जांच में जुटी
बहनोई सहित पाँच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला हुआ दर्ज
जसवंतनगर।बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम पीहरपुर में प्रसूता की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो जाने के बाद परिजनों द्वारा ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
विवरण के अनुसार बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम पीहरपुर में भरथना थाना क्षेत्र के गांव डडियान के रहने वाले शैलेंद्र यादव पुत्र उदयवीर सिंह ने अपनी बहन संध्या कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 29 जून 2020 को शैलेश कुमार पुत्र काशीराम निवासी पीहरपुर थाना बलरई के साथ की थी शादी में प्रार्थी एवं उसके पिता ने ₹700000 नगद अलमारी डबल बेड सोफा फ्रिज वाशिंग मशीन ड्रेसिंग टेबल बर्तन कपड़े जेवरात एवं बुलेट मोटरसाइकिल कीमत सहित ₹400000 का सामान दिया था प्रार्थी की बहन संध्या विदा होने पर ससुराल चली गई और आना जाना चालू हो गया लेकिन ससुराली जन उक्त दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और शादी के बाद से ही ₹200000 और कार की मांग करने लगे थे आए दिन मेरी बहन से मारपीट करना खाना कपड़े की तकलीफ देना शुरू कर दिया था यह सब बातें संध्या ने रो-रोकर बताई थी तब प्रार्थी अपने पिता और कुछ संभ्रांत लोगों को लेकर दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में पंचायत भी की थी उक्त पंचायत को ससुरालीजन एवं बहनोई जितेंद्र कुमार नहीं माने थे गाड़ी और पैसों की मांग पर अड़े रहे दिनांक 2 जनवरी 2022 को संध्या ने करीब 8:00 बजे सुबह मोबाइल सूचना दी क्यों मुझे ससुराली जन दहेज की मांग पूरी ना होने पर अस्पताल से घर लेकर आ रहे हैं और डॉक्टर के द्वारा सैफई पीजीआई रेफर करने पर भी वहां नहीं ले जा रहे हैं। और कह रहे हैं घर वालों ने कार रुपयों की मांग पूरी नहीं की है और तूने ऊपर से लड़की पैदा कर दी है यह दहेज के लोभी मुझे जान से मार देंगे और इन सब ससुराली जनों ने मिलकर दहेज के कारण मेरी बेटी की हत्या कर दी है तथा प्रार्थी अपने साथ पिता एवं प्रधान एवं गांव के कई लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर पिहरपुर गांव गए तो दिखावा करने के उद्देश्य ससुराली जन संध्या की लाश को लेकर जिला अस्पताल इटावा लाए और सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से संध्या के शव को गायब करने के लिए ले जाने लगे तो मैंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मेरी बहन संध्या के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया और कार्रवाई करने के बाद शब को लेकर अपने गांव डडियान थाना भरथना मैं ले जाकर अंतिम संस्कार किया उसके बाद थाना बलरई पर आकर अपनी बहन के ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी बन रही थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति शैलेश कुमार पुत्र स्व0 काशीराम सास गायत्री देवी पत्नी स्व0काशीराम जेठ मुनेश कुमार पुत्र स्व0काशीराम जेठानी संध्या देवी पत्नी मुनेश कुमार निवासी पीहरपुर बहनोई जितेंद्र कुमार खोड़ीखेड़ा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A 304 बी 3/4 दहेज अधिनियम के तहत 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
फोटो:-फाइल फोटो मृतका संध्या