Saturday , November 23 2024

इटावा ओमिक्रॉन और कोरोना से बचाव के लिये व्यापार मण्डल ने बाजार में मास्क वितरित किए

इटावा ओमिक्रॉन और कोरोना से बचाव के लिये व्यापार मण्डल ने बाजार में मास्क वितरित किए*

*व्यापार मण्डल ने मास्क वितरित कर चलाया जागरूकता अभियान*

*ग्राहक,दुकानदार एवं आम जनता वैश्विक महामारी से बचने के लिये करे मास्क का प्रयोग: व्यापार मण्डल*

*इटावा।कोरोना संक्रमण फिर से फैलने के चलते उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अभियान चलाते  हुए साबितगंज चौराहे पर दुकानदारों,ग्राहकों एवं आम जनमानस को मास्क प्रदान कर कोरोना से बचने के उपाय बताए, इसके साथ ही लापरवाह लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए शहर के बाजार सबितगंज में घूम-घूम कर दुकानदारों व राहगीरों को मास्कों का वितरण किया।*

जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने अपील करते हुये दुकानदारों से कहा कि मास्क लगाए हुए ग्राहक को ही सामान दें।जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बताया वैश्विक महामारी से बचाव के लिये जागरूकता लाने के उद्देश्य से दुकानदारों,ग्राहकों,राह चलते लोगों,ई-रिक्शा चालकों आदि को मास्क दिए गए।जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी का भी ध्यान रखे,घर से बाहर बिना मास्क लगाए कोई न निकले।*

*मास्क वितरण करने वालो में शहर अध्यक्ष रजत जैन,मो.सादिक रहबर,आरिफ अहमद,अमित गुप्ता, अब्दुल खालिक,विकास जैन आदि प्रमुख रहे