Tuesday , October 22 2024

इटावा-शिवपाल सिंह की चुनावी जनसभा में चाचा-भतीजे का गठबंधन बेनर-होडिंग तक सिमटा नज़र आया

इटावा-शिवपाल सिंह की चुनावी जनसभा में चाचा-भतीजे का गठबंधन बेनर-होडिंग तक सिमटा नज़र आया, सपा से गठबंधन के बाद शिवपाल सिंह की अपनी विधानसभा जसवंतनगर में पहली बड़ी जनसभा में नही दिखा समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता या सपा परिवार का कोई सदस्य, मंच पर केवल शिवपाल और उनके पुत्र आदित्य यादव ही आये नज़र,

कार्यक्रम आयोजक एवं ताखा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव “चीनी” ने बताया इस रैली का निमंत्रण सभी समाजवादियों एवं परिवार के लोगो को भेजा गया था

अकेले शिवपाल सिंह गठबंधन धर्म निभाते आये नज़र मंच से कार्यकर्ताओ को आने वाले चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने एवं अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का किया आह्वान,

भीषण ठंड होने के बाद भी 10-15 हज़ार से ज़्यादा लोग इस उम्मीद के साथ जनसभा में पहुँचे थे कि इस रैली में चाचा शिवपाल के साथ हुए सपा के गठबंधन के बाद मंच पर शिवपाल सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के कोई बड़ा नेता एवं परिवार के सदस्य देखने को मिलेगा लेकिन दोनो ही दलों के समर्थकों और कार्यकर्ताओ को निराशा हाथ लगी अपने ही घर इटावा की रैली में नही पहुँचा कोई भी सपा का नेता या परिवार का कोई सदस्य

शिवपाल सिंह ने लोगो से समाजवादी सरकार बनवाने एवं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगो से आह्वान किया
शिवपाल ने कहां मेने अपना वादा पूरा किया हम लोग एक हो गए अब आप लोगो की ज़िम्मेदारी है सरकार बनवाने की,
मेने अखिलेश को नेता मान लिया है, में चाहता तो अपने 100 प्रत्याशी उतार देता लेकिन मेने अखिलेश से कह दिया है अब सरकार अखिलेश को बनानी है, मुख्यमंत्री आपको बनना हम उन्हें सुझाव ज़रूर देगे अपनी बात भी कहेंगे
अखिलेश जिसको भी टिकट दे लेकिन जीतने वालो को दे, क्योंकि सरकार बनाना बहुत ज़रूरी है,
अखिलेश से कहेंगे जब भी सरकार बनाये तो गाँव 300 यूनिट बिजली किसानों को फ्री दे देना,
अगर 2022 में भाजपा प्रदेश में हार जाती है तो 2024 में देश से भाजपा साफ हो जाएगी, इसलिए हमने सभी सेक्युलर लोगो से कहाँ है कि एक हो जाओ,

इस दौरान आदित्य यादव के साथ ही रघुराज शाक्य, बसरेहर ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव के साथ कई प्रसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे