Saturday , November 23 2024

UPSSSC लेखपाल भर्ती में 8085 पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन से जुडी सभी डिटेल्स

उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्‍य में लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

कुल 8085 पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन किया जाना है. शुक्रवार 07 जनवरी से भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 28 जनवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

राज्‍य में अब लेखपाल भर्ती के लिए PET Scorecard अनिवार्य कर दिया गया है. केवल वे ही उम्‍मीदवार लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जो अगस्‍त 2021 में आयोजित UPSSSC PET 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे.

आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जबकि एप्लिकेशन फीस सभी कैटेगरी के लिए 25/- रुपये है. केवल वे ही उम्‍मीदवार एप्लिकेशन फीस सब्मिट करेंगे जिनका आवेदन मेन एग्‍जाम के लिए शॉर्टलिस्‍ट किए जाएंगे.

जिन उम्‍मीदवारों का आवेदन शॉर्टलिस्‍ट होगा, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर एग्‍जाम सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं. कोई भी अन्‍य अपडेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.