देश में कोरोना की चाल इतनी तेज हो गई है कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 81 दिन बाद बढ़कर 2,14,004 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक मिले कुल मामलों में से सिर्फ 0.61 फीसदी ही सक्रिय केस हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 42,174 मरीज बढे़ हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आईआईटी प्रशासन ने बुधवार को बताया कि छह दिनों में छात्रों, फैकल्टी सदस्यों के साथ कुल 50 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार एक फैकल्टी सदस्य के परिवार समेत अन्य सभी मरीजों को क्वारंटीन सेंटर में रखा है। फैकल्टी सदस्य के अभिभावक, सास और छोटा बेटा संक्रमण की चपेट में आए हैं। इन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रतिबंधों और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।