Friday , November 22 2024

तिहाड़ जेल: चेकिंग के दौरान पकडे जाने के डर से कैदी ने निगल लिया मोबाइल व देखते ही देखते हो गया ये

तिहाड़ जेल में एक कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल ही निगल लिया. जेल स्टाफ कैदियों की चेकिंग कर रहा था. चेकिंग के उद्देश्य कैदियों द्वारा अवैध तरह से इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल फोन की रिकवरी था.

जब स्टाफ चेकिंग करते हुए जेल नंबर एक में पहुंचा तो एक कैदी को संदिग्ध अवस्था में पाया. इससे पहले के स्टाफ कुछ समझ पाता कैदी ने मोबाइल निगल लिया. थोड़ी देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल नंबर तीन के पांच बंदियों ने बैरक पर अपना सिर पटककर खुद को घायल कर लिया. सीसीटीवी कैमरे में इस घटना को देखने के बाद जेलकर्मियों ने जाकर कैदियों की जान बचाई. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में आए दिन एक-दूसरे पर हमला करने को लेकर कैदियों पर सख्ती बरती जा रही है. इससे परेशान होकर बंदियों ने खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की. सभी का जेल अस्पताल में इलाज कराया गया.