औरैया,कृषि राज्य मंत्री ने 36 सड़कों का शिलान्यास किया
*ककोर,औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लाखन सिंह राजपूत ने जिला मुख्यालय के विकास भवन के सभागार में शनिवार को त्वरित योजना के तहत 36 सड़कों का शिलान्यास किया ।यह सड़कें 3 करोड़ 64 लाख रुपए से दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में बनवाई जाएंगी। कुछ दिन पूर्व भी कृषि राज्यमंत्री ने जिले की कुल पी डब्लयूडी की 51 सड़कों का शिलान्यास व 63 सड़कों का लोकार्पण किया था।इस अवसर पर उन्होंने अपने सरकार के कार्यों का बखान करते हुए का उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे औरैया में सड़कों का जाल बिछा दिया है जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा होती है। साथ ही औरैया में एक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास हुआ जो 280 करोड़ की लागत से बनेगा व उसका निर्माण किया जा रहा है। जबकि दिबियापुर में एक रोडवेज बस डिपो बन रहा है।राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि औरैया के ग्वारी इलाके में 500 एकड़ भूमि भू-माफियाओं के कब्जे में थी उसे मुक्त कराकर अब वहां कृषि विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा जिससे किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बेरोजगारी दर 18प्रतिशत थी तो वहीं अब बेरोजगारी दर में भारी कमी आई। उन्होंने कहा कि 4.50 लाख लोगों को नौकरी दी गई साथ ही साथ पारदर्शी तरीके से पुलिस की भर्तियां की गई। इस बार भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता अशोक, सहायक अभियन्ता बीरबल सिंह, अवर अभियंता भगवान दास वर्मा, शरद , शान्ति स्वरूप गौतम तथा प्रधान सहायक ललित राजपूत ,भाजपा नेता कुलदीप दुबे, प्रधान अवनीश ठाकुर व कुलदीप दुबे मौजूद रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद