*ब्लाक प्रमुख रूबी दुबे ने भी की इटावा सदर विधानसभा सीट से प्रबल दावेदारी*
उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है । विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की दावेदारियाँ भी पार्टी चुनाव समिति के पास पहुंचने लगी हैं । चूँकि भाजपा सत्ता में है तो स्वाभाविक है कि एक-एक सीट पर कई – कई दावेदार अपनी जोर आजमाइश में लग गए हैं। चूँकि एक चर्चा काफी पहले से यह भी आती रही कि नकारात्मक परफॉर्मेंस वाले एक तिहाई से भी ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट पार्टी काट सकती है , इसलिए भी कुछ नए दावेदारों के नाम भी प्रभावशाली तौर पर टिकट के लिए चर्चा में आ गए हैं।
इसी क्रम में इटावा सदर विधानसभा सीट से रूबी दुबे का नाम अप्रत्याशित रूप से सुर्खियों में आ गया है । रूबी दुबे इटावा की ही बेटी हैं और प्रसिद्ध वंशीधर दुबे ( पूड़ीवाले परिवार ) से जुड़ी हुई हैं तथा अपने ससुराल क्षेत्र डेरापुर (कानपुर देहात) से इस समय भारतीय जनता पार्टी की ब्लाक प्रमुख हैं । उनके पति श्री मोहित दुबे इटावा के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं धर्मानुरागी शख्सियत रखने वाले व्यक्ति हैं , जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा व्यास आचार्य मृदुल कृष्ण जी महाराज की अमृतमयीवाणी से इटावा के हजारों हरिकथाप्रेमियों को तीन-तीन बार श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराने का सौभाग्य प्राप्त कराया है ।
भाजपा संगठन की चुनावी तैयारियों की प्रक्रिया और जानकारी रखने वाले सूत्रों से ऐसी खबर मिली है कि पार्टी- संगठन में ऊपर तक अपने संबंधों की गहरी पकड़ रखने के चलते ही ब्लॉक प्रमुख रूबी दुबे का अब इटावा सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का आवेदन पत्र भी पार्टी की चुनाव समिति के पास पहुँच चुका है ।
जहाँ तक इटावा में जातीय प्रतिनिधित्व की बात है तो क्षत्रिय वर्ग का विधायक है , लोधी राजपूत का जिलाध्यक्ष है और नगरपालिका की चेयरमैनी हेतु वैश्य वर्ग को टिकट दिया गया था , लेकिन ब्राह्मण वर्चस्व वाले रहे इस क्षेत्र में अभी ब्राह्मण वर्ग को उसका उचित हक मिलना बाकी है, इसलिए भी ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि भाजपा इटावा सदर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए किसी भी नाराजगी को नजरअंदाज न करते हुए हर हाल में जिताऊ कैंडिडेट को ही पार्टी का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी।
वैसे इस सीट पर ब्राह्मण वर्ग के कुछ अन्य चेहरों ने भी अपनी दावेदारी के होर्डिंग- पोस्टर लगाए हैं लेकिन ब्लॉक प्रमुख रूबी दुबे की हुई अप्रत्याशित दावेदारी ने इटावा में खलबली पैदा कर दी है।